Make in India logo
Make in India logo: भारत विश्व का एक ऐसा देश है जो सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है लगभग 1.5 अरब के जनसंख्या वाले देश में बेरोजगारी भी बहुत ज्यादा थी इसको कम करने के उद्देश्य से भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक नए योजना की सुरुआत की जिसका मकसद ये था कि देश की जनता को नए स्वरूप में देश को आगे बढाने के संकल्प के साथ मेक इन इंडिया की घोषणा की इसके तहत बहुत सारे IT के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दिया।
क्या आप जानते हैं कि माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना के सफल करने के उद्देश्य से भारत मे मेक इन इंडिया की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को किया इस के मदत से देश में स्वरोजगार के के तरफ आकर्षित करने का एक जरिया कहा जा सकता है। प्रधानमंत्री ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए विश्व के अलग अलग देशो में जाकर बहुत सारी IT कंपनियों को भारत मे निवेश करने को लेकर वार्ता किया जिसके बाद कुछ विदेशी कंपनियां आकर्षित होकर निवेश के लिए तैयार भी हुईl
Also Read: How to activate Jio sim and Jio Offers
Also Read: 70 Google services list|google ka malik kaun hai
मेक इन इंडिया का कार्यभार और विस्तार की जिम्मेदारी भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पास हैl इसका मुख्य उद्येश्य विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश के प्रेरित करना है जिससे की ज्यदा से ज्यदा उपयोग की वस्तुयों को अपने ही देश में बनाया जाय जिसका लाभ ये होगा की जो पैसा विदेश में कोई समान खरीदने के लिए दिया जाता है उन पैसों की बचत होगीl
Make in India logo now

इसके आलावा एक बहुत बड़ा लाभ ये भी है की छोटे और मझले किस्म के उधोग को आपने देश में बढ़ाना और जो छोटे कारोबारी हैं उनके भीतर उनके भीतर आत्म विस्वास भी पैदा होगा रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और विष की गति भी देश के अन्दर तेज होगी विदेशी कंपनी को बहुत सारे क्षेत्रों में निवेश के लिए राजी किया गया हैl
Make in India logo downside

जैसे- आटोमोबाइल, पर्यटन,रसायन, बंदरगाह, सुचना एवं तकनीक, दवा, रेलवे, आईटी, विमान, रक्षा, कपड़ा, चमड़ा, स्वास्थ्य, विजली से सम्बंधित, सडक, हाइवे इत्यादि प्रमुख हैं इन सबके विकाश के जरिए भारत को विशव स्तर पर और ऊपर लेकर जाया जा सकेl सरकार का प्लान है की मेक इन इंडिया के तहत
छोटे घरेकू उत्पाद को बढ़ावा दिया जाए और 2025 तक इसको बढ़कर के 25% किया जा सकेl
इसका एक उद्येश्य ये भी है की भारत में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके अगर घरेलु उत्पाद बढेगा तो रोजगार की कमी को भी किया जा सकेगा और देश के विकाश में भी बहुत हद तक मदत मिलेगी भारत के लोग विदेशी कंपनियों से आए समान के मोहताज भी नहीं रह पाएंगेl इसके साथ साथ देश के लोगों को नए तकनीक के बारे में जानकारी भी मिलेगाl
इससे होने वाले फायदे
भारत में नए टेकनोलोजी का विकास होगा, एक नए स्वरूप में रोजगार का रास्ता खुलेगा, भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी जिससे देश का विकाश होगा देश का पैसा देश में ही बना रहेगाl यही नहीं यहाँ की निर्माण की हुई वस्तुयों को अन्य दुसरे देशों में बेचकर अच्छा लाभ भी कमाया जा सकेगाl
ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विशेस असर देखने को मिलेगा इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीब लोगों को अपना हुनर दिखने को मौका मिलेगा स्वरोजगार के प्रति जागरूकता और रूचि बढ़ेगीl हमारा देश विकशित देशों की सूचि में आ जायेगा यही नहीं देश के लोगों को सस्ते दामों में यहाँ की उत्पाद की हुई बस्तु भी आसानी से प्राप्त होगाl इस योजना के तहत 100 शहरों को स्मार्ट शहर बनाने की भी तैयारी चल रही है जिससे मदत से विभिन्न तरह के पर्यटक स्थल का निर्माण किया जायेगाl
Conclusion:
अगर आपको Social networking sites and हमारे Social Media जैसे YouTube, facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
I believe that is one of the so much important information for me. And i’m happy reading your article. However want to commentary on few basic things, The web site taste is wonderful, the articles is in point of fact excellent : D. Just right job, cheers