kyc full form|kyc meaning in hindi
topic we cover : What are the KYC documents? , Why is KYC required?, How can I do KYC in bank?,What is KYC verified?,How do I complete KYC online?
kyc full form : नमस्कार दोस्तों इस article में आप kyc के बारे में सारा कुछ जानेंगे|जैसे की kyc क्या है?, kyc के लिए कौन कौन से document require है?, कैसे हम online complete kyc कर सकते है? इत्यादि topic के बारे में जानेंगे|
kyc full form क्या है ?
kyc का full form होता है “know your customer” |हिंदी में इसका मतलब होता है “अपने customer को जाने ” |
kyc क्या है और इसे क्यों शुरू किया गया ?
जैसा की अपने जाना की kyc का full form know your customer होता है|इसको RBI बैंक द्वारा start किया गया|जिसका मुख्य उद्देश्य financial कंपनियों के द्वारा अपने customer का details लेना है|जिससे की financial company से होने वाले identity theft, financial fraud, money laundering और terrorist financing को आसानी से रोका जा सके |

kyc को सारे banks द्वारा करना करना cumpolsary हो गया है|जो की RBI के निर्देश पर काम करते है|अगर आप upi भी use करते है तो वहा पर आप kyc का section देख सकते है|paytm vallet के लिए kyc compalsary है तभी आप payment कर सकते है या receive कर सकते है|
kyc क्यों जरुरी है? (Why is KYC required?)
किसी भी व्यक्ति या फर्म के द्वारा किया जाने वाला fraud को रोकने के लिए kyc की जरुरत है|अगर आप एक bar kyc document बैंक या किसी other financial company से verify करवा लेते है तो वहा पर fraud होने के chances काफी कम हो जाते है|
kyc क्या verify करता है? (What is KYC verified?)
kyc किसी भी client या customer के identifying process को mandetory करता है |यह verify करता है की आपका customer या client genuin है की नही|जैसे की अगर आप किसी बैंक में account open करना चाहते है तो बैंक kyc के हेल्प से आपकी identity को verify करता है|
आप online kyc कैसे complete करेंगे|( How do I complete KYC online for paytm? )
अगर आपको paytm पर kyc करना है तो आप निचे दिए steps को follow कर सकते है :
- paytm app में login करे |
- nearby section पर क्लिक करे|
- upgrade account पर क्लिक करे|
- अपने desired location को सेलेक्ट करे जहा पर आप अपना document verify करना चाहते है|
- customer अपने आधार कार्ड और pan कार्ड को लेकर सेलेक्ट किये हुए location पर verify करा सकते है|
अब आपका paytm kyc complete हो गया है|
How do I complete KYC online?
आज के time में बहुत सारी ऐसी financial company है जो online kyc भी करा रही है|इसके कुछ steps है जो आपको follow करने है और आप घर बैठे आसानी से kyc क्या सकते है steps निचे दिए गए है:
- जिस भी company के साथ kyc करना चाहते है उसके kyc section में जाके अपनी details fill करे|
- अपने document में images को scan करके submit करे|
- video call के हेल्प से personal verification कराये|
- अपने documents को digitally sign करे|
आपका kyc इस process से गुजरने के बाद पूरा हो जायेगा|जिसके बाद आप अपने account को activate करा सकते है|
kyc कराने में कौन कौन सी चीज की जरुरत पड़ती है ?
जब भी आप kyc कराते है कुछ निचे दिए गए terms की जरुरत पड़ती है|
- client/customer name
- father’s name
- mother’s name
- date of birth
- address proof
- identity proof
- contact number
इसके अलावा और कई सारे terms kyc में जरुरत होती है|
kyc documents कौन कौन से है? ( What are the KYC documents? )
kyc पूरा करने के लिए निचे दिए documents आपके पास होने चाहिए |जिसको आप identity proof या address proof की तरह इस्तेमाल कर सकते है|
- Passport
- Voter’s Identity Card
- Driving Licence
- Aadhaar Card
- NREGA Card
- PAN Card
Conclusion : kyc full form
kyc full form : मैं आपसे यही expect kar सकता हूं |कि हमारी बताई हुई जानकारी आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी |और आप कोई भी ऐसी (kyc full form) जानकारी हमारे hindividyalaya पर देख सकते हैं जो आपको बहुत ही अच्छी लगेगी|
अगर आपको Social networking sites and हमारे Social Media जैसे facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
Thank you!