best 5+ jobs for excel skill users in hindi
jobs for excel skill users in hindi : आज के समय में डाटा के प्रति कंपनियों की dependecy बढती जा रही है जिसके चलते |excel skill जानने वाले लोगो की डिमांड भी बढती जा रही है|चाहे वो schools , collage हो या कोई फर्म हो सबको डाटा पर research करना होता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा efficiency हर क्षेत्र में ला सके| आज के article में हम आपको बताएँगे की आप कौन कौन से जॉब्स के लिए apply कर सकते है अगर आपको excel की skill आती है तो|
Microsoft Excel एक सामान्य skill है। आपने इसे नौकरी पर या स्कूल के लिए इस्तेमाल किया होगा, लेकिन संभावना यह है कि आपने इसे केवल इसके सबसे basic चीज़ो के लिए उपयोग किया होगा।

हालांकि, excel skill पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है। और जो लोग Excel जानते हैं कि में कैसे बेहतर बेहतर उपयोग करना है वो एक highest भुगतान वाली नौकरी या job पा सकते है। यहा तक की आज कल लगभग हर जॉब में excel जानने वाले की जरुरत तो होती ही है|
इसलिए यदि आप अब एक बेहतर भुगतान वाली नौकरी के लिए अपने excel sheet skill को use करके पाना चाहते है तो आप ये article आपके लिए है जो बताएगा की आप कौन कौन सी जॉब्स के लिए apply कर सकते है अगर आपको excel आती है तो|
jobs for excel skill users in hindi
Financial Analysts jobs(jobs for excel skill users)
Financial Analysts को ms excel की सारी चीज जाननी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें वित्तीय आंकड़ों के आधार पर conclusions and recommendations देता है जिससे की business का analysis किया जा सके। संख्यात्मक डेटा का अनुसंधान, Researching, consolidating, and analyzing numerical data को analyze करना, कंपनियों द्वारा निर्णय लेने में उनकी मदद करता है।
Financial Analysts की ही मदद से company को डाटा मिलता है जिसके आधार पर company में decision लिया जाता है|इसीलिए Financial Analysts का कार्य बहुत ही responsibility भरा और critical हो जाता है |जहा आपको गलती करने की गुंजाईश बिलकुल नही होती|
Retail Store Managers jobs
Retail Store Managers की जॉब्स के लिए भी आप apply कर सकते है|अगर आपके पास excel की skill है|तो आपको यहा पर भी एक अच्छी opportunity मिलती है|Retail Store Managers का काम होता है store के daily के operation यानि sells या earning को track करना|जिसके आधार पर Retail Store owner द्वारा निर्णय लिया या सके और benefits को maximize किया जा सके|
Acountant jobs
excel skill सिखने के बाद आप Accountant में भी आप अपना career बना सकते है |क्योकि accountant का सारा काम excel based ही होता है|account का काम डाटा को store करना और analyze करना होता है|जिसमे अकाउंटेंट को formula का use करके auditing , formating, और बहुत सारी value का sum करना होता है|जिसपे action perform करने के data को analyze करना पड़ता है| और सबसे बड़ी बात यह है की यह एक professional जॉब है|
data Journlist jobs(jobs for excel skill users)
जैसा ही हम सभी जानते है की आज के समय में आपको बहुत ज्यादा data के साथ काम करना होता है|जिससे की कुछ valuable information निकाली जा सके और उसके based पर निर्णय लिया जा सके| यदि कोई बड़ा software इस काम के लिए available नही है तो आप excel स्प्रेड sheet का इस्तेमाल कर सकते है डाटा पर research करने के लिए|
data entry jobs online
Data entry oparator आपके लिए एक बेहतर oppertunity हो सकती है| अगर आपके पास excel की skill है तो|आपको लगभग हर फर्म में डाटा entry ऑपरेटर की जॉब मिल सकती है|डाटा entry oparator के जॉब में आपको डाटा स्टोर करना करना पड़ता है |जिसका excel भी एक important पार्ट है |इसके लिए आपको excel की basic formulas आने चाहिए|
Conclusion: jobs for excel skill users in hindi
उम्मीद है हमारे द्वारा दी हुई जानकारी jobs for excel skill users in hindi अच्छी लगी होगी|अगर आपके पास excel की skill है तो आप अपने लिए अपार सम्भावनाये बना सकते है |और अच्छी से अच्छी जॉब पा सकते है|
अगर आपको excel formula के बारे में हिंदी में जानना है तो आप यहा से जान सकते है |और excel के skill को अच्छा कर सकते है जिससे की आपको आसानी से जॉब्स मिल सके|jobs for excel skill users in hindi पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे|
अगर आपको Social networking sites and हमारे Social Media जैसे facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
Thank you!