IAS Kaise Bane 2020
IAS Kaise Bane सबसे अच्छी जानकारी
आइये दोस्तों आज हम सब जानेंगे की IAS Kaise Bane, इससे जुडी हर के बात जैसे की 12th के बाद, ग्रेजुएशन के बाद, कैसे सिलेक्शन होता है ये सब कुछ यहाँ पता चल जायेगा।

हर कोई एक बढ़िया नौकरी की तलाश में रहता है। इस तलाश में लोग टीचर , डॉक्टर , इंजीनियर , वकील या डीएम भी बनते है।
सबका सपना होता है की वो एक अच्छी नौकरी करे और बढ़िया ज़िन्दगी उसे मिले। कुछ लोग देश की सेवा में अपनी ज़िन्दगी लगाना चाहते है।
हालाँकि बहुत लोग ये कहते है की सिर्फ आईएएस बनने से ही वो देश की सेवा कर सकते है, ऐसा नहीं है , हर कोई , किसी न किसी रूप में , देश की सेवा करता ही है।
अगर आप IAS बनना चाहते है तो बिलकुल बने क्युकी यहाँ आपको सब कुछ मिलेगा। अछि सैलरी, रुतबा , और देश की सेवा।
पर क्या ये सब इतना आसान है। चलिए जानते है बहुत सरे सारे सवालो के जवाब।
पढ़ने रहे IAS Kaise Bane सबसे अच्छी जानकारी। …
कितना आसान है IAS बनना ?
अगर आप ये सोच रहे है की बाकी सब नौकरी की तरह कुछ एग्जाम और कुछ पढाई करके आईएएस बन सकते है तो ये आप अपने दिमाग से निकाल दीजिये।
क्युकी ये एग्जाम और नौकरी देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी है तो इसको करना भी इतना आसान नहीं है। हालाँकि इसका मतलब ये नहीं है कोई बन नहीं सकता है।
ऐसे बहुत से लोग है जो एक नौकरी साथ में करते हुए भी उन्होंने आईएएस बनने का सफर पूरा किया। कुछ ऐसे भी है की वो बहुत गरीब थे उन्होने भी ये सफर पूरा किया।
मई आपको ये इसलिए बता रहा हु की आप जान सके की दुनिया में कुछ भी पाया जा सकता है। एक बात हमेशा याद रखियेगा।
“अगर ताला बना है तो चाभी ज़रूर होगी”
Eligibility criteria, Age limit, Exam attempt limit for IAS
- कैंडिडेट इंडिया, नेपाल या भूटान का होना चाहिए ये ज़रूरी है
- आप ग्रेजुएट होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट (Subject) या स्ट्रीम (stream)
- आपकी उम्र 21 से 32 साल होनी चाहिए जनरल स्टूडेंट (General) के लिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट सिर्फ 6 बार इस एग्जाम को दे सकते है
- SC/ST के लिए उम्र 21 से 37 साल तक होनी चाहिए
- इस केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए कोई एग्जाम एटेम्पट लिमिट नहीं है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है
- ओबीसी (OBC) के लिए 21 से 35 साल तक होनी चाहिए और इस केटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार एटेम्पट कर सकते है
- फिजिकली डिसएबल (Physically disable) कैंडिडेट के लिए 21 से 42 साल तक की ऐज (age) रखी गयी , इस इस केटेगरी में जनरल और ओबीसी के लिए कुल 9 एटेम्पट दिए गए है और SC/ST के लिए कोई लिमिट नही है आप जितनी बार भी एग्जाम दे सकते है
- जम्मू एंड कश्मीर(Jammu & kashmir) में जनरल के लिए age लिमिट 37 इयर और OBC के लिए 40 साल और SC/ST के लिए 42 और फिजिकल हेंडीकैप के लिए 50 साल रखी गयी है
- डिसएबल सर्विसमेन (disable serviceman) और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी कैंडिडेट के लिए जनरल 37 yrs , ओबीसी 38 yrs और SC/ST 40 yrs रखी गयी है
पढ़ने रहे IAS Kaise Bane सबसे अच्छी जानकारी। …
बारहवीं (12) कक्षा के बाद आईएएस कैसे बने?
अगर आप 12 के बाद IAS बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले क्लास १२ को पूरा करना होगा। इसके लिए कोई स्ट्रीम जरुरी नहीं है। आप जिससे चाहे साइंस (SCIENCE), कॉमर्स(COMMERCE) , आर्ट्स(ARTS) ये सभी में किसी से भी आप अपने इंटरमीडिएट (CLASS-12) पास कर सकते है।
टिप (Tip) : आपको ये पहले से सोचना होगा की आपको ये बनना है जिससे की आपको बहुत अच्छा समय मिल जाये तैयारी करने के लिए।
इसके बाद आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करना होगा , इसके लिए भी कोई भी स्ट्रीम(Stream) या डिग्री(Degree) कर सकते है , बस आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए।
बस इसके बाद आप एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है।
UPSC कराता है एग्जाम
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आपको upsc का exam देना होगा। इसी एग्जाम को पास करके आप IAS, IPS, IRS ये सभी पद पा सकते है।
इसमें दो शुरुवात के एग्जाम होते है।
- Preliminary Exam
- Mains Exam
ये दोनों एग्जाम पास करने के बाद आपको इंटरव्यू (INTERVIEW) भी देना होगा , जिसे भी पास करना होगा।
जब आप ये तीनो चीज़े पास कर लेते है तब आप IAS बन जाते है।
महिला आईएएस कैसे बने?
इसके लिए कुछ अलग प्रोसेस नहीं होता जो ऊपर बताया गया है वही सब होता है। कोई अलग से या कुछ दूसरा एग्जाम नहीं है।
और जानकारी की लिए आईएएस विकिपीडिया पर भी देख सकते है।
UPSC Prelims Syllabus

आपको IAS सिलेबस की कुछ जानकारी देता हु। जिससे की आपक थोड़ा समझ में आये की क्या क्या और कैसे आता है। ये पूरा डिटेल्ड सिलेबस नहीं है। इसमें और भी बहुत कुछ होता है लेकिन जितना लिखा है निचे उतना बहुत काफी है समझने के लिए।
पढ़ने रहे IAS Kaise Bane सबसे अच्छी जानकारी। …
Syllabus for GS Paper (Prelims Paper I)
- Current events of national and international
- History of India and Indian National Movement.
- Indian and World Geography- Economic Geography of India and the World, Physical, Social-economic
- Indian Polity and Governance – Constitution, Public Policy, Rights Issues, Political System, Panchayati Raj, etc.
- Economic and Social Development – Sustainable Development, Demographics, Poverty, Inclusion, Social Sector initiatives, etc.
- General issues on Environmental Ecology, Biodiversity, and Climate Change
- General Science
UPSC Mains Syllabus
- Essay (can be written in candidate’s choice)
- General Studies – I (Indian Heritage & Culture, History & Geography of the World & Society)
- General Studies – II (Governance, Polity, Social Justice & International Relations, Constitution, )
- General Studies – III (Technology, Security & Disaster Management, Economic Development, Biodiversity, )
- General Studies – IV (Ethics, Integrity & Aptitude)
- Optional Subject – Paper I
- Optional Subject – Paper II
तैयारी कैसे करे? How to prepare for exam ?

आईएएस बनने के लिए ध्यान रखे की आपको बहुत ज़्यादा और एक सही तरीके से मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आपको लगता है की थोड़ा सा म्हणत करके ये हो जायेगा तो आप गलत है क्युकी मई ये बात ऐसे हिनहि बोल रहा आपको भरे हुए फॉर्म और पहले चरड़ में पास हुए बच्चो की संख्या देखनी चाइये।
सच आपके सामने होगा।
आपको कम से कम 10 – 12 घंटे पढ़ना होगा
रोजाना पढ़ना होगा बिना रुके
जो पहले से बन चुके है उनके इंटरव्यू देखिये और समझिये की कैसे वो तैयारी करते है
पिछले साल के कम से कम 10 साल के पेपर्स सोल्वे करना होगा
मॉक पेपर देना होगा
खुद के नोट्स बनाते रहे, ये एग्जाम के समय बहुत काम आएगा
अच्ची बुक्स को ख़रीदे और पढ़े
अगर आप pdf ऑनलाइन बुक्स लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक कर के FREE फ्री में ले सकते है।

पढ़ने रहे IAS Kaise Bane सबसे अच्छी जानकारी। …
Conclusion :
उम्मीद है हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से आप सभी बहुत खुश और संतुष्ट होंगे की हमने कोशिश की है एक सही और पूरी जानकारी दे सके। अगर फिर भी कुछ रह गया हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।
अगर आपको हमारी कोशिश अछि लगे तो आप हमारे Social Media जैसे facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
हिन्दीविद्यालय आपको स्वागत करता है !
धनयवाद !!