aadhar card ki jankari | how to make adhar card
नमस्कार दोस्तों आज हम aadhar card ki jankari or आधार की जानकारी पूरी तरीके से, जानने की कोशिश करेंगे| आधार से जुड़ी हुई छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर जानकारी जिसमें मिलेगी| आने वाले कुछ समय में इससे जुड़ी हुई और भी बहुत सी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत करूंगा|

आधार कार्ड क्या है?
how to make adhar card
आधार एक प्रकार से आपका भारतीय होने की पहचान है, एक पहचान पत्र
इसमें 12 संख्याओं का एक code होता है, जो कि सबके लिए अलग होता है
आधार में हर एक जानकारी आपकी बायोमेट्रिक(biometric) तरीके से उपलब्ध होती है
यह सारा डाटा UIDAI के द्वारा इकट्ठा किया जाता है
UIDAI full form
how to make adhar card
इस का फुल फॉर्म Unique Identification Authority of India होता है|
यह 2009 में स्थापित हुई थी और इसके CEO पंकज कुमार है
आधार विश्व का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक आईडी सिस्टम है(Biometric Id system)
Country : India
Launched (स्थापित) : 28 January 2009
Budget: 11,366 crore
People till : 1.260 billion
Website: UIDAI
कैसा होता है आधार कार्ड और क्या होता है?
how to make adhar card
आधार कार्ड पर आपकी बहुत सी जानकारियां लिखी होती है, या आपकी आईडी कार्ड की तरह होता है उसको आप कहीं भी ले जा सकते हैं|
अब तो वर्चुअल आधार कार्ड उपलब्ध हो जाते हैं इनको आप बहुत ही सुविधा के अनुसार कहीं भी कभी भी डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं|
इस पर क्या-क्या चीजें आती लिखी होती हैं वह देखते हैं:
how to make adhar card

आपका नाम (Your name)
आपके पिता का नाम (Father name)
जन्मतिथि (date of birth)
लिंग (Gender)
परिचय (Address)
आधार नंबर (Aadhaar number)
बारकोड (Bar code)
आधार कार्ड के फायदे?
अगर आप भारतीय मूल के निवासी हैं तो आपके लिए आधार आज के समय बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो जाता है क्योंकि लगभग हर एक जगह आधार का प्रयोग होता है|
हालांकि सिर्फ आधार ही एक आपकी पहचान नहीं है, पहचान के लिए आपके पास बहुत से अन्य निकलती है जैसे कि: पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट इन जैसी कुछ पहचान पत्र है जोकि काम आते हैं|
परंतु आधार कार्ड एक अपनी अलग पहचान इसलिए बना पाया क्योंकि यह मेरे देश में सभी के लिए एक है और यह हर एक जगह काम कर जाता है
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो किसी और पहचान पत्र की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी
ऑनलाइन काम हो तब भी आधार कार्ड आपके बहुत काम आता है
आप एग्जाम देने जाते हैं तो वह भी आपका आधार कार्ड काम आता है
आप सिम खरीदते हैं मोबाइल खरीदते हैं वहां अगर आईडी देनी हो तो आधार का उपयोग कर सकते हैं
More study about Technology
क्या अनिवार्य है आधार कार्ड?
how to make adhar card
जी हां, क्या अनिवार्य है परंतु हमेशा नहीं कुछ जगहों पर इसकी छूट मिल जाती है पर अगर आप पास आधार कार्ड है तो आपको किसी और पहचान पत्र की जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए इसका होना बहुत आवश्यक है|
बैंक में अगर आपका खाता खुला है तो वहां भी आपको आधार से लिंक कराना होगा
आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए
अगर आप पैन कार्ड (PAN CARD) प्रयोग करते हैं तो उससे भी आधार कार्ड आपका जुड़ा होना चाहिए
LPG एलपीजी सिलेंडर या गैस का कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी
जनधन खाता खोलने के लिए
एलपीजी की सब्सिडी लेने के लिए
ट्रेन की टिकट कटवाने के लिए (Train ticket)
आयकर रिटर्न के लिए (TAX)
डिजिटल लॉकर के लिए (Digital Locker)
यह कुछ बहुत जरूरी चीजें हैं जिसके लिए आधार कार्ड आपके पास होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है
अंतिम शब्द:(aadhar card ki jankari)
उम्मीद है हमारे द्वारा दी हुई जानकारी aadhar card ki jankari आपको बहुत पसंद आ रही हो क्योंकि हमारी कोशिश यही रहती है कि आपको जो भी जानकारी दी जाए वह हमेशा ही एक अच्छी सही और स्पष्ट जानकारी हो|
साथ में हमारी कोशिशें भी रहती है कि जो टॉपिक aadhar card ki jankariउससे आसपास की जो भी चीजें हूं जो भी जानकारी में आपको जरूर दी जाए जिससे कि आप अगर कुछ और पढ़ना चाहते हैं उसके बारे में वह भी जानकारी आपके यहां से ले सके आपको कहीं और भी जाने की जरूरत ना पड़े|
अगर आपको Social networking sites and हमारे Social Media जैसे facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
हिन्दीविद्यालय आपको स्वागत करता है !
धन्यवाद !!