Computer virus types | Computer virus names 2020
Computer virus types: आज हम जानेंगे की Computer virus names, computer virus types और computer virus क्या होता है।
आप सभी को पता ही होगा की इंटरनेट कितना ज़रूरी है। ये बताने के लिए मैंने पहले ही इंटरनेट से रिलेटेड आपको बहुत कुछ बताया है। जो आप देख सकते है यहाँ क्लिक कर के।
जहा इंटरनेट है वह वायरस तो ज़रूर पहुंच जायेगा ये तो पक्का है।
क्यकि हम सब कंप्यूटर और इंटरनेट दोनों ही साथ में यूज़ करते है तो ये तो सबको पता ही होगा की कंप्यूटर भी कितना ज़रूरी है आज के समय में वो भी एक नहीं हर एक काम और जगह पर।

चाहे आप नौकरी ,ढूढ़ रहे हो या आप अपना बिज़नेस करना चाहते हो या फिर पढाई , टीवी देखना, और भी सब कुछ। खाने से लेकर पहनने तक सब इंटरनेट और कंप्यूटर से ही होता है।
जैसे की आपको पता होगा जब इतना सारा काम हो रहा है एक ही जगह से तो वह भी दिक्कते आएँगी। जैसे की होता है जहा अच्छी चीज़ है वह बुरी भी होती है। और ये वायरस भी कुछ ऐसा होता है।
Computer virus क्या है ?
जैसा की आप सभी लोग अपने मोबाइल और लैपटॉप पर कोई न कोई एप्लीकेशन यूज़ करते होंगे , वो एक तरह से सॉफ्टवेयर होता है, ठीक वैसे ही Virus भी होता है। ये भी एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे हम सब इंसान ही बनाते है जिसे टेक्निकल ज्ञान होता है।
इसके आने से आपका मोबाइल और कंप्यूटर बहुत स्लो होने लगता है। शुरुवात धीरे धीरे से होती है और फिर कुछ समय सिस्टम को पूरी तरह बेकार कर देता है।
VIRUS की फुल फॉर्म Vital Information Resources Under Seize होता है।
Virus आने से पहले आपकी इजाजत मांगता है ?
आपको क्या लगता है वायरस आने से पहले आपसे परमिशन लेता है, सही कहे तो इसकी जरुरत इसे नहीं है क्युकी ये बिना परमिशन के आपके mobile,computers, pendrive , हर जगह जा सकता है। इनको बनाया ही ऐसे जाताहै की किसी की ज़रूरत के बगैर ये जा सके आपके कंप्यूटर में।
कौन बनाता है वायरस को ?
ये कोई पहले से ही मौजूर चीज़ नहीं है , इसे पूरी मेहनत से बनाया जाता है , जिसे भी software , technical नॉलेज होती वो बनाता है।
ये वायरस किसी अचे काम के लिए नहीं बनाये जाते ये सिर्फ किसी का data चोरी करने और पैसा मांगने के लिए ही बनाया जाता है।
जिनको आप सभी Hackers के नाम से जानते होंगे। बताना चाहूंगा की hackers सिर्फ यही नहीं करते , ये अचे काम के लिए भी रखे जाते है। जिससे की आपका data चोरी न हो।

Computer Virus कितने प्रकार के होते हैं? ( Computer Virus types or Computer virus names )
वायरस के कुछ अहम प्रकार या Computer virus types or Computer virus names देखते है। जिनको हम लोग आज देखेंगे। अब जितने भी वायरस के नाम बताएँगे वो सब या तो Computer virus types होंगे या फिर computer virus names.
Resident Virus
- ये वायरस कंप्यूटर के अंदर मेमोरी में रहता है जैसे की कंप्यूटर मेमोरी (RAM ), स्टोरेज में चला जाता है और हमारे सिस्टम को ख़राब करता है।
- इसको बहार निकलना या इससे डाटा को बचाना मुश्किल होता है। ये फाइल्स को इन्फेक्ट करता है और ख़राब कर देता है।
Example: Randex वायरस
Direct Action Virus
- ये ऐसा वायरस है जो फाइल्स को ख़राब करता है। ये सिस्टम में आते ही ख़राब करने लगता है।
- जब भी हम exe फाइल्स डाउनलोड करते है तो उनमे से ये डायरेक्ट एक्शन वायरस आता है।
- ये आपके सिस्टम की परफॉरमेंस को ख़राब कर देते है और स्लो भी कर देते है।
Example : Vienna virus
Overwrite Virus
- ये वायरस बहुत खतरनाक होता है क्युकी फाइल्स को कॉपी करके इसको बदल देता है, मतलब ये आपका जो भी डाटा था वो सारा बेकार हो गया।
- ये फाइल्स पूरी तरह से ख़राब देता है। जो आपकी असली फाइल्स होती है उनको डिलीट भी कर देता है।
- अगर इससे बचना है तो आप को सारी फाइल्स को डिलीट करना होगा जो भी इस वायरस से जुडी है।
Example: Trojan Virus
Space filler Virus
इसे Cavity Virus भी कहते है जो की खतरनाक होता है क्युकी ये वो जगह को भर देता है जो खाली होती है।

बिना आपकी परमिशन के ये सारा डाटा अपने आप ही भर देता है।
ये आपकी फाइल्स को बदलता नहीं भाई सिर्फ खली को अपने डाटा से चेंज कर देता है।
ये वायरस Emails से ज़्यादा फैलता है।
Example: Lehigh Virus
Macro Virus
- ये वायरस को माइक्रो भाषा में लिखा जाता है।
- ये किसी भी एक सॉफ्टवेयर के अंदर होता है , जैसे की ms word , ms excel , etc
- ये आपकी फाइल्स को चेंज करके इनको खराब करता है।
- जैसे ही आप इन्फेक्टेड फाइल्स को ओपन करते है ये वायरस एक्टिव हो जाता है और आपकी फाइल्स को ख़राब करना शुरू कर देता है।
Example: Melissa virus
Rootkit Virus
- ये वायरस ज़्यादा तर cyber attack के लिए बनाये जाते है।
- यह वायरस हमेशा आपके सिस्टम या विंडोज में गलत तरीके से आ जाता है।
- यह वायरस भी आपकी फाइल्स में जाके आपके फाइल्स को चेंज कर देता है।
- ये भी बहुत खतरनाक वायरस होता है।
Example: Flame, Zeus
Boot Sector Virus
- ये वायरस आपकी floppy disk और hard disk में आता है।
- और इनको ही ख़राब करता है।
- ये इतना ख़राब वायरस है की अगर ये वायरस आ जाये तो आप कंप्यूटर को यूज़ नहीं कर सकते।
- पूरा सिस्टम उनके हाथ में चला जायेगा।
- आपको पूरा सिस्टम को फॉर्मेट भी करना पड़ सकता है।
Example: Stoned virus
Conclusion:
ऊपर दिए गए सरे वायरस नेम्स और टाइप्स के बारे में आप बहुत जान गए , सिर्फ इतने ही नहीं है बल्कि दुनिया में वो भी इंटरनेट की हर रोज कुछ न कुछ आया ही करता है।और बहुत ज़्यादा जानकारी के लिए Wikipedia देखे. ये सारा जितना मैंने बताया ये सब Computer virus types or Computer virus names ही है।
अगर आप चाहते हो की इसके बारे में या किसी और के बारे में जानकारी मिले जो अपने विचार जरूर बताये।