jan seva kendra|bharat jan seva kendra
bharat jan seva kendra : जन सेवा केंद्र एक ऐसा केंद्र होता है या ऐसा यह कह सकते हैं कि एक ऐसा जगह है जहां से आप पब्लिक को हर तरह की सरकारी सुविधाएं दे सकते हैंl जो कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से दी जाती हैl

bharat jan seva kendra
आज हम बात करेंगे की jan seva kendra कैसे खुल सकते हैं कौन इसको खोल सकता है| इसको खोलने के लिए क्या क्या आपके पास होना जरूरी है आपके पास कौन सी डिग्री होनी चाहिए इतिहास इस बारे में हम बताएंगेl
bharat jan seva kendra खोलने के लिए आप को कम से कम 10th पास होना चाहिए आपके पास कम से कम एक कंप्यूटर या लैपटॉप इसके अलावा एक प्रिंटर स्कैनर एक यूपीएस इन्वर्टर कैमरा होना चाहिएl
अगर आपकी एज 18 साल से अधिक है और आप 10th पास में आपके पास कोई दुकान है शॉप है तो आप जन सेवा केंद्र खोल सकते इसको लेने के दो तरीके हैं आपको CSC की आईडी लेनी पड़ेगी या फिर CMS CSC लेने के बाद आप जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं सीआईडी पहले फ्री में लेकिन अब इसके लिए भी पैसा देना पड़ता है सीएमएस सीएससी के लिए पहले भी पैसा देना पड़ता है अभी पैसा देना पड़ता हैl
लेकिन CMS CSC में CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) कुछ ज्यादा फीचर मिलता है लेकिन इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं में मिलता हैl
bharat jan seva kendra में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती कौन-कौन से सर्विस का लाभ ले सकते हैं:-
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड
3 वोटर आईडी कार्ड
4 ड्राइविंग लाइसेंस
5 राशन कार्ड
6 इंश्योरेंस
7 जन्म प्रमाण पत्र
8 मृत्यु प्रमाण पत्र
9 आए प्रमाण पत्र
10 जाति प्रमाण पत्र
11 निवास प्रमाण पत्र
12 ट्रेन टिकट
13 बस टिकट
14 फ्लाइट टिकट
15 होटल बुकिंग
16 पासपोर्ट
17 एग्रीकल्चर
18 हेल्थ
19 जीवन बीमा
20 आधार कार्ड से पैसे निकालने
इत्यादि बनाने की सुविधा प्रदान की जाती हैl

bharat jan seva kendra registration के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए:-
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड/ वोटर कार्ड
3 पासपोर्ट साइज फोटो
4 मैट्रिक का सर्टिफिकेट
के अलावा जो भी सरकार के द्वारा तय किया उसे पेमेंट करने के बाद कि आपको आईडी मिल सकती हैl
इत्यादि डॉक्यूमेंट होना आवश्यक तभी आप कॉमन सर्विस सेंटर नियर जन सुविधा केंद्र ले सकते है जन सेवा केंद्र देश के कुछ राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, आसाम, उत्तर प्रदेश राज्यों में सभी जिलों में उपलब्ध इस सेवा का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के अनुसार हर पंचायत में जन सेवा केंद्र सुना जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष करके लाभ पहुंचे और सारे काम आसानी से किए जा सकते हैंl
अगर आप CMS CSC नहीं लेना चाहते हैं तो आप CSC VLE भी ले सकते हैं यह भी CMS CSC की तरह काम करता है CSC VLE में भी जन सेवा केंद्र के सारे ही कार्य किए जाते हैं उसको लेने के लिए आपको ONLINE फॉर्म भरना होगा और लगभग 1500 रूपए का पेमेंट करना होगा उसका फॉर्म को भरने के बाद एक ONLINE EXAM देना पड़ता है एग्जाम क्लियर करने के बाद ही आपको सर्टिफिकेट मिलेगा उसके बाद आपको लगभग 60 दिनों के बाद CSC आईडी दिया जाएगा l
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आप अपने मोबाइल एंड कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में नीचे दिए गए वेबसाइट को टाइप करें उस पर क्लिक करें उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसे भरने के बाद आप सबमिट करेंl
final words
bharat jan seva kendra भारत सरकार द्वारा लिया गया एक बहुत ही बढ़िया initiative है|जैसा की आपने जाना की यहा भारत सरकार की scheme लोगो तक पहुचायी जाती है| इससे लोगो को सीधे फायदा होता है|
दोस्तों आपको jan seva kendra पोस्ट कैसा लगा जरुर बताये|साथ ही साथ hindi vidyalaya के इस पोस्ट को जरुर share करे…….|
Goood facts Thanks.
Beest Essay writing
essay helper https://buyessayprices.com