All Social networking sites 2020
Social networking sites:
नमस्कार दोस्तों आज हम Social networking sites के बारे में जानेंगे। यह क्या होती है? इन का प्रयोग कहां होता है? कौन सी वेबसाइट या Social networking sites कितना ज्यादा प्रयोग होती है लोगों के द्वारा इन सभी की जानकारी एक जगह सटीक और अच्छी आपको मिलेगी।
टेक्नोलॉजी से रिलेटेड और भी जानकारी आप पढ़ा और देख सकते हैं इसके लिए आपको यहां click करके Technology Gyan जाना है और बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त होगी।
जैसा कि आप सभी को हम पहले भी बता चुके हैं जवाब मैं आपको इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे में बताया था अगर आपने नहीं देखा है वह भी आप जब से पढ़ सकते हैं|
इंटरनेट की दुनिया बहुत तेज बनी है और वह लगातार बढ़ती जा रही है इंटरनेट की दुनिया बढ़ते समय और बहुत सारी चीजें भी साथ में बढ़ रही हैं जैसे कि सोशल नेटवर्क्स|
क्या होता है सोशल नेटवर्क साइट or Social networking sites ?
सोशल नेटवर्क साइट का साफ मतलब यह होता है कि कोई भी वेबसाइट जहां से आप अपने दोस्तों के बारे में अपने करीबियों के बारे में जान सकें और उनसे बात कर सके।
बात करना कई तरीकों से हो सकता है जैसे कि उन्हें मैसेज करना, वीडियो भेजना, फोटो भेजना, फाइल भेजना, उनके बारे में कुछ लिखना, अपने बारे में कुछ लिखना, अपनी फोटो लोगों को दिखाना, कमेंट करना, लाइक करना, शेयर करना।
ऊपर दिए हुए कुछ चुनिंदा काम है इनसे बहुत अधिक और भी चीजें सोशल नेटवर्किंग साइट पर किया जाता है
अब तू इंटरनेट के जमाने में इतनी ज्यादा वेबसाइट आ गई है कि आप कुछ भी सोचे और वह आपके सामने जरूर होगा इंटरनेट पर वह चीज आपको जरूर ही मिल जाएगी|
तो चलिए शुरू करते हैं एक-एक करके सारी वेबसाइट के बारे में आपको बताते हैं कि कौन सी वेबसाइट किस काम आती है कितनी वेबसाइट अभी तक हैं|
Study about BEST WEBSITE IN THE WORLD ?
Users: 1.59 billion per month

फेसबुक बहुत ही पुराना और सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल नेटवर्क साइट्स में आता है या लगभग 2004 के आसपास आया था|
इसको मार्क जुकरबर्ग ने बनाया था| पहले सिर्फ कॉलेज के बच्चों के बीच में प्रसिद्ध था फिर इसके बाद धीरे-धीरे ये पूरे देश में और फिर पूरे विश्व में फैल गया|
फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क साइट है यदि किसी ने ना चलाया हो और अगर नहीं चलाया है तो इसे जानता तो जरूरी होगा क्योंकि इस प्रकार इसके यूजर्स हर महीने और हर एक दिन बढ़ते जा रहे हैं और अभी तक हैं उनसे यह साफ पता चलता है की ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो इस वेबसाइट को ना जानते हो
जहां आप अपने आप लिख सकते हैं, फोटो डाल सकते हैं, दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो कॉल कर सकते हैं, फाइल भेज सकते हैं|
Instagram(Social networking sites)
Users: 400 million per month

इंस्टाग्राम अब फेसबुक का ही पार्ट है दोनों एक ही है|
परंतु चलाने का और इसको प्रयोग करने का तरीका दोनों का थोड़ा सा अलग है| क्योंकि इंस्टाग्राम पर आप कुछ लिख नहीं सकते बाकी सोशल वेबसाइट की तरह|
यहां पर आप अपने मनपसंद की फोटो डाल सकते हैं स्टेटस लगा सकते हैं छोटे से वीडियोस भी डाल सकते हैं|
अब इंस्टाग्राम पर नया फीचर आया है जहां पर आप टिक टॉक की तरह वीडियो भी डाल सकते हैं|
पहले फेसबुक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध था जब इंस्टाग्राम नहीं आया था परंतु इस समय अगर आप युवा बच्चों से पूछेंगे तो वह इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा प्रयोग करते हैं फेसबुक के मुकाबले|
लोग एक दूसरे की फोटो देखते हैं और उसे पसंद करते हैं फिर उस पर कमेंट करते हैं|
Users: 320 million per month
टि्वटर एक ऐसा Social networking sites है जोकि बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है| यहां पर आप बहुत छोटे-छोटे पोस्ट करते हैं जिन्हें पीठ कहा जाता है(Twitt) .
यह टि्वटर बड़े लोग जैसे कि कोई बड़ा एक्टर, एक्ट्रेस, बिजनेसमैन, कंपनी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मिनिस्टर, स्पीकर, पॉलीटिशियन, और भी जितने बड़े-बड़े लोग हैं और खास करके छोटे भी लोग आजकल बहुत ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं|
क्योंकि यह एक ऑनलाइन मीडिया का बहुत बड़ा स्रोत बन गया है, कई बार आपने देखा होगा कि इस पर फ्रेंड चलता रहता है Trend .
यह ट्रेंड कई बार कई लोगों को परेशान और कई लोगों को अच्छे मुद्दे भी यहां उठाए जाते हैं|
Linkedin(Social networking sites)
Users: 100 million per month
लिंक्डइन भी एक बहुत ही अच्छा सोशल नेटवर्किंग साइट है जो कि खास करके प्रोफेशनल, कंपनी और विद्यार्थियों के बीच यह बहुत प्रसिद्ध है|
क्योंकि आप यहां बहुत सारे जॉब, नौकरी, और अपनी बात को रखने के लिए पोस्ट, अच्छे लोगों के साथ जुड़ने का मौका, पढ़ने के लिए स्टडी मैटेरियल, यह कई सारी चीजें एक साथ प्रदान करता है|
शायद इसीलिए यहां पर आपको कभी भी कोई भी पोस्ट हाय हेलो गुड मॉर्निंग गुड नाइट इस तरीके से दूसरे सोशल नेटवर्क की तरह यहां नहीं मिलेंगे|
यहां पर आपको सिर्फ अच्छी चीजें आपके काम की चीजें ही मिलेंगी शायद इसीलिए यह लोगों के बीच में धीरे-धीरे करके बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है
Whatsapp(Social networking sites)
Users: 1 billion per month
अगर आप फोन चलाते हैं वह भी स्मार्टफोन तो अपने व्हाट्सएप का नाम ना सुना हो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है|
पहले जमाने में हम लोग एसएमएस करते थे ठीक उसी प्रकार यह व्हाट्सएप स्मार्टफोन में है जहां से आप लोगों को कुछ भी भेज सकते हैं बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा दिए हुए बस आपकी में इंटरनेट होना चाहिए।
यहां से आप लोगों को अपनी फोटो, वीडियो, फाइल, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग, मीटिंग, लोकेशन भेजना, आदि काम एक साथ कर सकते हैं|
अब व्हाट्सएप में और भी नए फीचर्स आने वाले हैं जैसे कि:
आप इसी व्हाट्सएप से लोगों को पैसा भेज सकते हैं, इसी व्हाट्सएप से आप शॉपिंग कर सकते हैं यह कुछ ऐसा पिक्चर है जो दूसरी एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर मिलते हैं परंतु व्हाट्सएप में कुछ सालों में यह सब चीजें जरूर दिखाई देंगी
Youtube
अगर आप वीडियो देखते हैं तो आपने यूट्यूब जरूर चलाया होगा और आपके मोबाइल में यूट्यूब जरूर होगा|
यहां यूट्यूब पर आप किसी भी प्रकार की बहुत सारी लाखों-करोड़ों में वीडियो देख सकते हैं|
यहां पर वीडियो लोगों द्वारा ही डाली जाती है और दूसरे लोगों से देखते हैं जिससे कई फायदे हैं|
लोग बहुत सारे लाखों में इससे पैसे कमा रहे हैं|
कई सारे लोग इसे पूर्णता बिजनेस के तरीके से काम करते हैं और लाखों में पैसे कमा रहे हैं|
Quora
कोरा एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और लोग आपको वहां जवाब देते हैं|
दूसरा, आप दिए गए प्रश्नों के जवाब भी दे सकते हैं|
इससे मिलाकर एक अच्छा सा प्लेटफार्म बना जो कि लोगों की बहुत मदद करता है
More Social networking sites Names below :
- Qzone
- eToro
- Baidu Tieba
- FilmAffinity
- Mix
- Tagged
- Kuaishou
- DeviantArt
- Imgur
- ReverbNation
- OpenDiary
- Influenster
- Twitch
- Skype
- Viber
- SinaWeibo
- Line
- Snapchat
- YY
- VK
- Telegram
- Reddir
- Taringa
- Foursquare
- Renren
- Yelp
- Badoo
- Myspace
- FilmAffinity
- The dots
- Kiwibox
- Sktrock
- Delicious
- Snapfish
- Skyrock
- Flixster
- Care2
- Cafemom
- Ravelry
- Nextdoor
- Wayn
- Cellufun
- Upstream
- Classmates
- MyHeritage
- Viadeo
- Xanga
- LiveJournal
- Friendster
- FunnyorDie
- Gaia Online
- We Heart It
- Buzznet
- Bubbly
- Flickr
- MeetMe
- Meetup
- Tout
- Mixi
- Douban
- Vero
- Spreely
- Discord
- TikTok
- WT Social
- Triller
- Elpha
- PopBase
- Yubo
- Peanut
- Valence
- Flip
- HousePArty
- Caffeine
- Steemit
- GoodReads
- CollegeHumor
- CaringBridge
- WattPad
- Crunchyroll
- SoundCloud
- Mocospace
- CouchSurfacing
- italki
- Medium
- Ello
- Vimeo
- Giphy
- Tribe
- Tumblr
For more websites detail you can visit Wiki
अंतिम शब्द:
उम्मीद है हमारे द्वारा दी हुई जानकारी Social networking sites आपको बहुत पसंद आ रही हो क्योंकि हमारी कोशिश यही रहती है कि आपको जो भी जानकारी दी जाए वह हमेशा ही एक अच्छी सही और स्पष्ट जानकारी हो|
साथ में हमारी कोशिशें भी रहती है कि जो टॉपिक हो उससे आसपास की जो भी चीजें हूं जो भी जानकारी में आपको जरूर दी जाए जिससे कि आप अगर कुछ और पढ़ना चाहते हैं उसके बारे में वह भी जानकारी आपके यहां से ले सके आपको कहीं और भी जाने की जरूरत ना पड़े|
अगर आपको Social networking sites and हमारे Social Media जैसे facebook , pinterest , linkedin , quora और HindiVidyalaya के साथ जुड़े रहे।
हिन्दीविद्यालय आपको स्वागत करता है !
धनयवाद !!
nice content posted by you!
Hey,
Thank you so much for your reply I hope you will like our upcoming things much more.
Regards,
Hindividyalaya